




राजनांदगांव //
छ ग सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला राजनांदगांव की जिला स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष-शंकर साहू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट ओवरब्रिज के पास रखा गया था।इस जिला बैठक में मुख्य अतिथि-मनीष मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते मनीष मिश्रा ने बताया कि फेडरेशन की मुख्य मांग वेतन विसंगति दूर कराने के संबंध में कहा कि प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षक जो कि वेतन विसंगति की मार झेल रहा है, व्याख्याता ओर शिक्षक में वेतन का अंतर सिर्फ दो से तीन हजार का अंतर है, लेकिन शिक्षक और सहायक शिक्षक के वेतन में 12 से 15 हजार तक का अंतर है। 24 साल से एक ही पद पर कार्य करने के वावजूद न तो पदोन्नति मिली न क्रमोन्नत वेतनमान मिला है।
बैठक अध्यक्ष जिलाध्यक्ष-शंकर साहू ने कहा कि 05 सितम्बर 2021को पदयात्रा अधिकार रैली कर मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाना है।जिसमे राजनांदगांव जिले के सभी 09 विकासखण्ड- मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगांव,डोंगरगढ़, छुई खदान, खैरागढ़ व राजनांदगांव के फेडरेशन से जुड़े सभी सहायक शिक्षक भारी संख्या में रायपुर जाने की संकुल व ब्लॉक स्तर पर तैयारी कर चुके है।,यह वेतन विसंगति दूर करने की निर्णायक लड़ाई है, प्रदेश के 1,09,000 सहायक शिक्षकों में सरकार के प्रति भारी नाराज़गी देखी जा रही है,क्योंकि सरकार में आने से पहले मुख्यमंत्री- भूपेश बघेल व पंचायत मंत्री- टी. एस. सिंहदेव ने प्रेस-मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर स्वीकार किया था कि वर्ग 01- 02 को लाभ व वर्ग- 03 के साथ धोखा हुआ है,और हमारी सरकार बनने पर सहायक शिक्षकों की मांग पूरी कर दिया जाएगा,लेकिन ढाई वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा कोई पहल नही किया गया है। 12 मार्च 2021 के आंदोलन के दिन प्रदेश के शिक्षा मंत्री- डॉ. प्रेमसाय टेकाम ने भी मीडिया में बयान जारी कर कहा था कि सहायक शिक्षकों के वेतन में विसंगति है और 15 दिन के अंदर सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर कर दिया जायेगा, लेकिन 06 माह बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार से कोई शासन स्तर पर कोई पहल नही किया गया।
जिलाध्यक्ष-शंकर साहू,जिला सचिव-रामलाल साहू व जिला संयोजक-मंजू देवांगन, माला गौतम ने कहा कि राजनांदगांव जिले के सभी 09 ब्लॉक के संकुलों में संकुल स्तरीय बैठक 02 सितम्बर तक अनिवार्यतह कर प्रत्येक संकुल से रायपुर जाने वाली वाहनों व सदस्यों की सूची 03 सितम्बर तक जिलाध्यक्ष को सूची देंगे। प्रत्येक ब्लॉक को आंदोलन हेतु पोस्टर-बैनर साथ ले जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। संघ वार्षिक सदस्यता तथा संघर्ष शुल्क भी संगठन को देने की अपील किया गया।

ब्लॉक अध्यक्ष-सुनील शर्मा,कीरत कुमार गणवीर, रोशन साहू,रमेश साहू ने संगठन को मजबूत करने के लिए नए बने हुए संकुलों में भी बहुत जल्द संकुल पदाधिकारियों का गठन किया जाएगा, संकुल स्तर ही संगठन की प्रमुख कड़ी है।, संघर्ष को जीत का मूल मंत्र बताया तथा संगठन के प्रति हमेशा जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा तथा जब तक जीवन है संघर्ष जारी रखना हमारा कर्तव्य है।
05 सितंबर 2021 को वेतन विसंगति दूर कराने "पदयात्रा अधिकार रैली कर मुख्यमंत्री निवास घेराव" हेतु छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला की राजनांदगांव जिला स्तरीय बैठक मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष- मनीष मिश्रा ,जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला सचिव- राम लाल साहू, जिला संयोजक- मंजू देवी देवांगन, माला गौतम, जिला सचिव महिला प्रकोष्ठ- अंजूषा वैष्णव, जिला मीडिया प्रभारी- रंजीत धुर्वे, ब्लॉक अध्यक्ष राजनांदगांव- रोशन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मोहला-रमेश साहू, ब्लॉक अध्यक्ष डोंगरगांव- रमेश साहू ब्लॉक अध्यक्ष-कीरत कुमार गणवीर, जिला उपाध्यक्ष- अनुपमा सोनी,मोमन साहू, जिला महामंत्री उत्तम ठाकुर, जिला संयुक्त महामंत्री- रामेश्वर साहू, विद्या श्रीरंगे, जिला संगठन मंत्री- शशि साहू, विनोद कुमार भावे, जिला कार्यकारिणी सदस्य- चित्रलेखा साहू, वर्षा वारके, सुनील कुमार सुष्माकर,भोज टंडन, लेख राम बघेल, दुलार सिंह साहू, शत्रुघन भुआर्य, खुमान दास साहू, वीरेंद्र साहू, सहित साथी गण उपस्थित थे।

बैठक का संचालन- रमेश साहू व आभार प्रदर्शन- रामलाल साहू जिला सचिव ने किया।
उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (जिलाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला-राजनांदगांव ने दी