: फेडरेशन ने शहीद कामरेड श्री शंकर गुहा नियोगी जी की शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।
: Editor : 29-09-2021 : 239



राजनांदगांव //-छत्तीसगढ़ के विश्व प्रसिद्ध श्रमिक नेता एवं मजदूर, किसान व गरीबों के मसीहा शहीद कामरेड श्री शंकर गुहा नियोगी जी की 30 वीं शहादत दिवस पर उनके शहीद स्मारक वार्ड क्रमांक- 14 दल्ली राजहरा में जाकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिलाध्यक्ष- शंकर साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके द्वारा किये गये कार्यों को याद किया गया।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के राजनांदगांव जिला अध्यक्ष- शंकर साहू ने बताया कि शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी के द्वारा मजदूर, किसान व गरीबों को उनके हक व अधिकार दिलाने हेतु अनेकों जन आंदोलन किये और आंदोलन करने के कारण उन्हें सैंकड़ों बार गिरफ्तार भी किया गया। कामरेड नियोगी जी हमेशा लोगों की भलाई के लिए लड़ते रहे और न्याय की लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने जान की कुर्बानी भी दी।


कामरेड नियोगी जी के द्वारा बताये गए विचारधारा- "संघर्ष और निर्माण" पर चलकर लोगों की सेवा करना ही कामरेड नियोगी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


शहीद कामरेड शंकर गुहा नियोगी जी को शिक्षा, स्वास्थ्य व पर्यावरण के प्रति गहरा लगाव था, गरीब मजदूरों के बच्चों को पढ़ने के लिए हेमंत प्राथमिक पाठशाला का निर्माण करवाया, जहां पर मजदूर के बच्चे पढ़ाई करते थे तथा किसान, मजदूर व गरीबों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर महंगे इलाज नहीं करवा पाने की पीड़ा को समझते हुए नियोगी जी ने शहीद अस्पताल- दल्ली राजहरा का निर्माण करवाया जहां पर पूरे भारत में सबसे सस्ते दर में इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाया तथा पर्यावरण के क्षेत्र में उन्होंने अनेकों जन-जागरूकता अभियान चलाकर वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। शहीद नियोगी जी आज भी लोगों के दिल में जिंदा है, उनके द्वारा किए गए कार्य लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है,उनके योगदान को कभी नही भुलाया जा सकता।

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव द्वारा शहीद कामरेड श्री शंकर गुहा नियोगी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से फेडरेशन के जिलाध्यक्ष- शंकर साहू, जिला प्रवक्ता- अमित बाम्बेश्वर, जिला कार्यकारिणी सदस्य- जय प्रकाश बघेल, उमेश पाल व फ्रेंड्स युवा विकास समिति के सचिव- भूषण यादव, हरीश साहू, राजू महतो, सुनील यादव, देवेंद्र नेताम आदि उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी मीडिया में शंकर साहू (जिलाध्यक्ष) छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला- राजनांदगांव ने दी है।