




बिल्हा-------बरतोरी संकुल के सहायक शिक्षकों ने संकुल भवन बरतोरी में छत्तीसगढ सहायक शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होने के लिए आवश्यक बैठक रखा गया जिसमे संकुल बरतोरी के समस्त सहायक शिक्षक सम्मिलित हुए।

सभी सहायक शिक्षकों ने एक स्वर से प्रस्तावित अनिश्चित कालीन हड़ताल में शामिल होने के लिए 11 एवं 12 दिसम्बर को नेहरू चौक बिलासपुर में धरना प्रदर्शन में सम्मिलित होने की बात कही। और इसके साथ ही 13 दिसम्बर को विधानसभा घेराव करने के लिए रायपुर कूच करने हेतु प्रतिबद्धता दोहराई।
इसके बाद भी यदि मांग पूरी नहीं होती है तो रायपुर बूढ़ा तालाब में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक सचिव पुरेन्द्र बरगाह, ब्लॉक कोषाध्यक्ष देव मरावी,ब्लॉक उपाध्यक्ष तामेश्वर सन्नाड,राजकुमार साहू, परमेश्वर सिदार, इंद्रमन मरावी भूपत साहू, बिंदा यादव, विश्वनाथ ध्रुव,संतोष घृतलहरे चक्रधारी पाण्डेय, दिनेश दिवाकर सहित शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही।
उक्ताशय की जानकारी तामेश्वर प्रसाद सन्नाड व देव् कुमार मरावी ने छत्तीसगढ़ पाञ्चजन्य से चर्चा के दौरान दी है