: स्थानांतरित एवं पदोन्नत शिक्षकों को विद्यालय परिवार ने दी सादर विदाई
: Editor : 04-07-2023 : 1822



गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला बीच पारा पाऊरखेड़ा में शाला प्रवेशोत्सव व शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित कर पूर्व में पदस्थ शिक्षकों को ससम्मान विदाई दिया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा गुलाल लगाकर एवं मुंह मीठा कर स्वागत किया गया व पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। तत्पश्चात प्राथमिक शाला से स्थानांतरित शिक्षक श्री मक्खन लाल साहू एवं सहायक शिक्षक से शिक्षक पद पर पदोन्नत श्री अशोक ठाकुर को विद्यालय परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा शाल, श्रीफल ,डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया ।


ज्ञात हो कि श्री मक्खन लाल साहू एवं श्री अशोक ठाकुर द्वारा पिछले 12 -13 वर्षों से अपनी सेवाएं इस विद्यालय को दे रहे थे। इस दौरान यहां के बच्चों का शैक्षणिक स्तर बहुत अच्छा रहा इनके कार्यकाल में 5 बच्चों का चयन एकलव्य विद्यालय के लिए हुआ। इसी तरह से यहां अध्ययन किए हुए बच्चे आज प्रयास विद्यालय में अध्ययनरत हैं । विद्यालय में शिक्षकों के सराहनीय योगदान को याद करते हुए ग्रामीणों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सादर विदाई दिया ।कार्यक्रम को शिक्षक अशोक ठाकुर , श्री मक्खन लाल साहू विद्यालय की प्रधान पाठक श्रीमती करुणा ठाकुर एवं ग्राम वासियों द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा इस वर्ष एकलव्य के लिए चयनित छात्र लालकृष्ण व वरुण कुमार को सम्मानित कर विद्यालय के छात्र छात्राओं को नवोदय एकलव्य जैसी परीक्षाओं में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया गया।


इस अवसर पर पदुम सिंह तोपा , धरमसिंह उईके ,संपत लाल घावड़े, आली राम पिस्दा, राजेंद्र पटियारे
बिपत राम पिस्दा, श्रीमती चंद्रिका भूआर्य, धनवार सिंह, श्रीमती अरज कुंवर, श्रीमती अनीता पिस्दा , लोकेश भूआर्य सहित काफी संख्या में ग्रामवासी व विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लोकेश भूआर्य द्वारा किया गया । एवं पदोन्नत शिक्षकों को विद्यालय परिवार ने दी सादर विदाई