: संकुल क्लब पासिद,बरतोरी,अमलडीहा में तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण सम्पन्न।दो चरणों मे हुआ प्रशिक्षण का आयोजन।
: Editor : 21-07-2023 : 1493



बिल्हा----दिनांक 12 से 14 व 19 से 21 दो चरणों मे तीन दिवसीय FLN का प्रशिक्षण कार्यक्रम संकुल क्लब पासिद,बरतोरी,अमलडीहा के संयुक्त तत्वावधान में संकुल केंद्र पासिद विकासखंड बिल्हा,जिला बिलासपुर में आयोजित की गई । प्रशिक्षण में SCERT से प्रशिक्षण प्राप्त श्रीमति आशा कँवर CAC पासिद, अनिल डहरिया द्वारा निष्ठा 3.0 के 12 मॉड्यूल को गतिविधि आधारित कार्यक्रमों द्वारा सहजता/सरलता से बताया गया । इस प्रशिक्षण में " *नवाजतन* " पर विस्तार से चर्चा हुई।




कार्यक्रम के दौरान प्रतिवेदन के माध्यम से प्रशिक्षण व मॉड्यूल की सकारात्मक उपयोगिता पर नियमित चर्चा हुई।प्रशिक्षार्थी शिक्षकों/प्रधान पाठकों ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों को सांझा किया।


प्रशिक्षण में संकुल पासिद CAC आशा कँवर ने प्रशिक्षक के रूप में और बरतोरी संकुल CAC कृष्ण कुमार सन्नाड,अमलडीहा संकुल CAC सुधीर यादव ने अपनी भूमिका निभाई।साथ ही तीनों संकुल के सभी प्रधान पाठकों/शिक्षकों/शिक्षिकाओं का सकारात्मक सहयोग रहा।प्रशिक्षण प्रभावी व सार्थक रहा।विचार व्यक्त करते हुए सभी प्रशिक्षार्थियों ने FLN की बुनियादी अवधारणा के अनुसार विद्यार्थियों को पढ़ाने/लिखाने/सिखाने की बात कही।