:
विकासखंड स्तरीय TLM प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता परिक्षेत्र द.बिल्हा में पूर्व माध्य शाला पासिद को प्रथम (TLM)व द्वितीय स्थान(क्वीज प्रतियोगिता)...दगौरी को द्वितीय(TLM)स्थान...TLM के नियमित उपयोग से शिक्षण को रुचिकर बनावें--BRC बिल्हा
: Editor : 13-09-2023 : 1287
बिल्हा---आज विकास खंड बिल्हा परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा का TLM प्रदर्शनी/क्विज प्रतियोगिता प्राथमिक कन्या शाला बिल्हा में आयोजित किया गया..प्रदर्शनी में परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा के 22 संकुल के प्रथम स्थान प्राप्त स्कूलों ने भाग लिया...
पूर्व माध्यमिक शाला पासिद के शिक्षकों ने हिंदी,संस्कृत,अंग्रेजी, गणित,विज्ञान के TEACHING LEARNIG MATERIAL का प्रदर्शन करते हुए पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान व क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा सानिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,...TLM में द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला दगौरी को प्राप्त हुआ।
: Editor : 13-09-2023 : 1287
बिल्हा---आज विकास खंड बिल्हा परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा का TLM प्रदर्शनी/क्विज प्रतियोगिता प्राथमिक कन्या शाला बिल्हा में आयोजित किया गया..प्रदर्शनी में परिक्षेत्र दक्षिण बिल्हा के 22 संकुल के प्रथम स्थान प्राप्त स्कूलों ने भाग लिया...
पूर्व माध्यमिक शाला पासिद के शिक्षकों ने हिंदी,संस्कृत,अंग्रेजी, गणित,विज्ञान के TEACHING LEARNIG MATERIAL का प्रदर्शन करते हुए पूर्व माध्यमिक शाला स्तर में प्रथम स्थान व क्विज प्रतियोगिता में कक्षा 8 की छात्रा सानिया को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ,...TLM में द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक शाला दगौरी को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम में विकास खंड समन्वयक बिल्हा श्री देवी चन्द्राकर उपस्थित रहे।अपने उद्बोधन में उन्होंने शिक्षकों से TLM को विद्यार्थियों तक पहुँचा कर दैनिक शिक्षण में उपयोग करने की सलाह दिया जिससे विद्यार्थियों के लिए सीखना और अधिक रुचिकर बन सके।
प्रदर्शनी में पूर्व माध्यमिक शाला पासिद के प्रभारी प्रधान पाठक इन्द्रकांत सौलखे(विज्ञान), सुखनंदन साहू(अंग्रेजी),मनोज कुमार वस्त्रकार(गणित)कांशी प्रसाद ध्रुवंश(हिंदी)के साथ उत्साह वर्धन के लिए संकुल पासिद के संकुल प्राचार्य श्री शिव कुमार जोशी,शैक्षिक समन्वयक श्रीमती आशा कँवर उपस्थित रहे।