:
विकास खंड स्रोत केंद्र बिल्हा(ग्रामीण)के संकुल शैक्षिक समन्वयक व शिक्षकों ने SCERT रायपुर में लिया FLN प्रशिक्षण.
: Editor : 05-07-2023 : 2103
बिलासपुर(बिल्हा)-- विकासखंड स्त्रोत केंद्र(समग्र शिक्षा) बिल्हा (ग्रामीण) के संकुल शैक्षिक समन्वय एवं शिक्षकों ने एससीईआरटी रायपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण 3 जुलाई 2023 से 5 जुलाई 2023 तक आयोजित रहा।
: Editor : 05-07-2023 : 2103
बिलासपुर(बिल्हा)-- विकासखंड स्त्रोत केंद्र(समग्र शिक्षा) बिल्हा (ग्रामीण) के संकुल शैक्षिक समन्वय एवं शिक्षकों ने एससीईआरटी रायपुर द्वारा आयोजित तीन दिवसीय FLN प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण 3 जुलाई 2023 से 5 जुलाई 2023 तक आयोजित रहा।
FLN(foundational Literacy and Numeracy)अर्थात मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक अथवा संख्या ज्ञान है। FLN एक राष्ट्रीय मिशन है जिसे भारत सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 के निर्गुण भारत मिशन के अंतर्गत वर्ष 2021 में शुरू किया गया है,, इसका उद्देश्य 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के आयु वर्ग के सभी बच्चों का वर्ष 2025 26 तक समग्र विकास करना है।
उक्त राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में स्रोत व्यक्ति के रूप में विकास खंड स्रोत केंद्र बिल्हा(ग्रामीण क्षेत्र) के संकुल शैक्षिक समन्वयक व शिक्षक श्रीमती आशा कँवर,, दीप्ति सेशील अल्फ्रेड,, देवनारायण यादव,, राजकुमार वर्मा,, चंद्रशेखर श्रीवास,,मनोज ओहदार,, समीर शुक्ला,, महेंद्र उपाध्याय,,मोजय शंकर पटेल,, कुलेश्वर साहू,, अजय कुमार साहू,, संतोष पात्रे,, ओम प्रकाश वर्मा,, मनहरण लाल ध्रुव,, ओंकार सिंह श्याम आदि सम्मिलित हुए।प्रशिक्षण में SCERT संचालक श्री राजेश राणा ने प्रशिक्षण के महत्व को बताया,प्रशिक्षण में FLN के विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाते हुए परिचर्चा सह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।प्रशिक्षण लेने वाले संकुल शैक्षिक समन्वय व शिक्षक FLN का शिक्षकों को प्रशिक्षण देते हुए विद्यालय स्तर पर पहुचायेंगे।