: संकुल केंद्र पासिद में TLM मेला व प्रदर्शनी सम्पन्न..प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक स्तर पर विद्यार्थियों की उपयोगिता के आधार पर चुने गए विजेता/उपविजेता विद्यालय।
: Editor : 09-09-2023 : 1800



पासिद(बिल्हा)--दिनाँक 9 सितंबर 2023 को संकुल केन्द्र पासिद में TEACHING LEARNING MATERIAL मेला/प्रदर्शनी सम्पन्न हुआ।संकुल के 6 प्राथमिक और 3 पूर्व माध्यमिक शालाओं ने अपने TLM का प्रदर्शन किया।


विजेता/उपविजेता विद्यालय के चुनाव के लिए निर्णायक मण्डल में वरिष्ठ व्याख्याताओं के दल में सर्व श्री सौरभ श्रीवास्तव(भौतिक शास्त्र),हेमंत सूर्यवंशी(अंग्रेजी),चंद्रकांत सौलखे(जीव विज्ञान),श्रीमती कविता सौलखे(जीव विज्ञान),सुमन सिंह(रसायन शास्त्र),श्री राकेश राजगीर(वाणिज्य)शामिल रहे।पूर्व माध्यमिक स्तर पर विजेता पूर्व माध्यमिक शाला पासिद व उपविजेता पूर्व माध्य शाला कनेरी,प्राथमिक स्तर पर विजेता जनपद प्राथमिक शाला मंगला,उपविजेता प्राथमिक शाला दुर्गडीह रहे।..


मेला/प्रदर्शनी में संकुल के समस्त प्रधान पाठकों/शिक्षकों ने उत्साह से भाग लिया।..विजेता/उपविजेता विद्यालय का चुनाव TLM की उपयोगिता के आधार पर किया गया व संकुल के द्वारा ट्राफी प्रदान करते हुए शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया गया।


कार्यक्रम की अध्यक्षता संकुल प्रभारी/प्राचार्य श्री शिवकुमार जोशी के द्वारा किया गया।..कार्यक्रम पश्चात आभार प्रदर्शन संकुल केंद्र समन्वयक श्रीमती आशा कँवर के द्वारा किया गया।