: नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ULLAS स्वयं सेवी प्रशिक्षण संकुल केंद्र पासिद में संपन्न,,.. 6 संकुल के स्वयंसेवी हुए शामिल।
: Editor : 01-10-2024 : 238



पासिद-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम ULLAS अंतर्गत स्वयंसेवी वालेंटीयर का प्रशिक्षण कार्यक्रम विकासखंड बिल्हा में चल रहा है इसके अंतर्गत 1 अक्टूबर 2024 को धूमा हरदिकला शारधा सेवार गोढी पासीद के असाक्षरों को पढाने वाले स्वयंसेवी प्रशिक्षण लेने हेतू संकुल केंद्र पासिद पहुंचे इस कार्यक्रम का शुभारंभ शासकीय हायर सेकेंडरी पासिद के प्रभारी प्राचार्य चंद्रकांत सौलखे, विकासखंड परियोजना अधिकारी राजेश सिंह ठाकुर, रविंद्र बागडे, शिक्षक मनोज खांडे इंद्रकांत
सौलखे, दीप्ति अल्फ्रेड, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रीमती आशा कंवर एवं उपस्थित शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया


प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा सभी वालेंटियर को विद्यादान् महा दान का महत्व बताते हुए समाज में असाक्षरों को साक्षर बनाते हुए अपना योगदान देने का आह्वान करते हुए...निर्देशिका के माध्यम से अध्यापन को रुचिकर आकर्षक बनाने की बातें बताई जिससे असाक्षरों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ सके।


प्रशिक्षण के समापन अवसर पर विकास खंड परियोजना अधिकारी साक्षरता राजेश ठाकुर के द्वारा वालेंटियर और शिक्षको का शंका समाधान किया गया।